UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया. पार्टी महिलाओं को यूपी में 40 फीसदी टिकट देगी. प्रियंका गांधी वाड्रा ने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कहा कि मेरा बस चलता तो 50 फीसदी आरक्षण देती. प्रियंका ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि सोच कर निर्णय लूंगी. वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे के एलान पर कहा कि जब बताना होगा तब बताएंगे. लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40% टिकट (उम्मीदवार) हम महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े.


2024 में इससे अधिक महिलाओं को मौका मिल सकता है- प्रियंका


प्रियंका गांधी ने कहा कि ''महिला को टिकट जाति के नहीं, सक्षमता के आधार पर दिया जाएगा. उसके क्षेत्र में लोग कितना पसंद करते हैं यह आधार होगा. हमें प्रत्याशी मिलेंगे भी, लड़ेंगी भी. इस बार मजबूत नहीं होंगी तो अगली बार होंगी. 2024 में इससे अधिक महिलाओं को मौका मिल सकता है.'' प्रियंका ने कहा कि ''मेरा बस चलता तो 50 फीसदी करती. इसके पीछे मुख्य सोच ये है कि जो महिला है वो एक जुट होकर फ़ोर्स नहीं बन रही. उसे जाति धर्म में बांटा जा रहा है. उन्हें लगता है कि गैस से खुश कर लेंगे.''


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया एलान


Watch Video: तीन दिन से हो रही बारिश से उत्तराखंड बेहाल, अब तक 16 लोगों की मौत, प्रशासन अलर्ट