UP News: इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयागराज मंडल की 28 सीटों में से 7 सीटों पर महिलाओं को जीत मिली है. प्रयागराज मंडल में 12, प्रयागराज 7 प्रतापगढ़ 6 फतेहपुर और कौशाम्बी की तीन सीटें आती हैं. जीतने वाली महिलाओं में से दो प्रयागराज, दो कौशाम्बी, दो फतेहपुर और एक प्रतापगढ़ से हैं.


इन जीतने वाली महिलाओं में प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से कॉग्रेस की आराधना मिश्रा हैं, फतेहपुर की हुसैनगंज सीट से समाजवादी पार्टी की उषा मौर्या, फतेहपुर की ही कागा सीट से बीजेपी की कृष्णा पासवान, यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सिराथू से पल्लवी पटेल उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को हरा कर विधानसभा पहुंची हैं.


कौशाम्बी की चैल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की पूजा पाल, प्रयागराज की सोरांव विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की गीता शास्त्री, प्रयागराज की ही प्रतापपुर से समाजवादी पार्टी की विज्मा यादव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. 


हालांकि प्रयागराज जिले में महिला मतदाताओं ने वोट देने के मामले में पुरुष मतदाताओं को पछ़ाड दिया, लेकिन बड़े राजनीतिक दलों या निर्दलीय उम्मीदवारों 22 महिला उम्मीदवारों में से केवल दो को ही जीत का स्वाद चखने को मिला. इसमें खास बात ये है कि प्रयागराज जिले की दोनों जीतीं महिला उम्मीदवार विज्मा यादव और गीता शास्त्री समाजवादी पार्टी से हैं.    


प्रयागराज जिले में कुल 46,27,545 मतदाता हैं, जिनमें 25,16,850 पुरुष, 21,10,043 महिलाएं और 652 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जिले के 27 फरवरी को मतदान हुआ था, इन मतदाताओं में से लगभग 55.22% (11,65,256) महिलाओं ने मतदान किया, जबकि 52.68% (13,25,943) पुरुषों ने मतदान किया. जिले में कुल 53.83% मतदान हुआ था. 


प्रयागराज में कुल 12 विधानसभा  सीटें हैं. मेजा, करछना, प्रयागराज उत्तर, प्रयागराज दक्षिण, प्रयागराज पूर्व, बारा, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, हांडिया, प्रतापपुर और कोरांव विधानसभा साटें हैं. 


कांग्रेस ने बारा से मंजू संत, फाफामऊ से दुर्गेश पांडेय, प्रयागराज दक्षिण से अल्पना निषाद, करछना से रिंकी पटेल, मेजा से शालिनी द्विवेदी, हांडिया से रीना देवी, रामपुर खास से आराधना मिश्रा, बाबागंज से सीमा देवी को मौदान में उतारा था. 


जबकि, भाजपा ने नालम करवरिया को मेजा, सिंधुजा मिश्रा को कुंडा और कृष्णा पासवान को खागा को मैदान में उतारा था. वहीं, समाजवादी पार्टी ने ऊषा मौर्य को हुसैनगंज, गीता पासी को सोरांव, विज्मा यादव को प्रतापपुर और पल्लवी पटेल सिराथू से मैदान में उतारा था. बीएसपी ने कौशाम्बी की मंजनपुर सीट से नीतू कनौकिया को मैदान में उतारा था.