UP ELection 2022: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दावा किया है कि पांच साल के भीतर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सड़कों का ढांचा अमेरिका के बराबर हुआ है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा  'हवाई अड्डे बने, सिंचाई की सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं. यूपी तेजी से विकसित और समृद्ध राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है, इसका श्रेय यूपी की बीजेपी सरकार, सीएम और उप मुख्यमंत्रियों को जाता है. सरकार ने अच्छा काम किया है.'


बीजेपी नेता ने कहा ' योगी आदित्यनाथ  सफल मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर शानदार काम किया है. उन्होंने यूपी में 'गुंडा राज' खत्म किया. राज्य में विकास हो रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा क्षेत्र में अच्छा काम किया है और एमएसएमई क्षेत्र में नौकरियां दी हैं.'


पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव पर नितिन गडकरी ने कहा 'चार राज्यों में हमारी सरकार पहले से ही है. वहां हम फिर सरकार में आएंगे.. पंजाब में हम एक ताकत बनकर उभरेंगे. पहली बार हम यहां इतनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.'



यूपी में कब-कब हैं चुनाव
वहीं गोवा विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'मनोहर पर्रिकर की कमी हमेशा महसूस होगी क्योंकि वह एक बड़े और महत्वपूर्ण नेता थे लेकिन प्रमोद सावंत ने उनके दिखाए रास्ते पर अच्छा काम किया है, उनके मार्गदर्शन से ही प्रमोद सावंत ने गोवा में सफलता हासिल की है. इसको लेकर मैं खुश हूं.'


बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा करने का वादा


Corona In Haryana: ऑफिस में छुट्टी के लिए लैब कुछ हजार रुपये में दे रहा था कोरोना की 'पॉजिटिव' रिपोर्ट, छापेमारी में यह सच आया सामने