UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि 'सपा और बुद्धि तो नदी के दो किनारे हैं' और प्रदेश व देश की जनता उनके ट्वीट पर हंस रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के हवाले से सोमवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें दिखाया गया था कि उत्तर प्रदेश में दंगों में वृद्धि हुई है.
योगी ने एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ''उन्होंने (अखिलेश यादव ने) कल एक ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में रिकार्ड दंगे हुए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि एनसीआरबी ने देश भर के जो आंकड़े जारी किए, उनमें राज्य में सांप्रदायिक दंगे शून्य दिखाए गए थे.'' योगी ने यादव की ओर इशारा करते हुए कहा, ''वे अपनी बुद्धि और विवेक से काम नहीं कर रहे. वे ट्विटर पर निर्भर रहने वाले लोग हैं. जब कोई प्रशिक्षक आएगा और बताएगा कि तुम्हें ये लाइन बोलनी है तो वे उसे बोलेंगे. सपा और बुद्धि तो नदी के दो किनारे हैं. उनके पास कोई ऐसा 'बुद्धिमान' आ गया होगा, जिसने दिमाग दूसरे किनारे रखकर उन्हें यह बताया होगा और उन्होंने वही ट्वीट कर दिया होगा. प्रदेश और देश की जनता उनके ट्वीट पर हंस रही है. इन लोगों से कोई क्या कह सकता है.''
सीएम योगी से जब यह कहा गया कि अखिलेश कह रहे हैं कि ''काम हमने किया और वह (योगी) तो सिर्फ फीता काट रहे हैं, तो मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि 2017 में ये जो जोड़ी (राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था) आई थी, ''इन दोनों की प्रवृत्ति ही उत्तर प्रदेश को अपमानित करने की है''. उन्होंने कहा कि आम जनता में कोई भय नहीं है, क्योंकि चारों तरफ सुरक्षा का माहौल बनाया गया है, लेकिन पेशेवर माफिया के मन में भय होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इस आरोप को खारिज किया कि जनप्रतिनिधियों और नौकरशाही के बीच समन्वय नहीं है.
बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बना रही है- योगी
मुख्यमंत्री योगी ने एक महंत की तरह सरकार चलाने के आरोप के जवाब में कहा, ''सरकार धमक और हनक से चलती है. वह दुम दबाकर नहीं चलती. सरकार की हनक अपराधियों, समाज विरोधी तत्वों और भ्रष्टाचारियों के लिए होनी चाहिए और मुझे प्रसन्नता है कि साढ़े चार साल में हमने इसमें कोई कोताही नहीं बरती. लोग योगी से डरते नहीं, योगी से आम जनता का आत्मीय संवाद है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बना रही है और 350 से अधिक सीटें पाकर हम आ रहे हैं और हम मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें-