UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बदायूं (Budaun) आज दौरा है. बदायूं में योगी ने अखिलेश यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली में लग जाता था. धांधली की वजह से नौजवानों की नियुक्ति नहीं होती थी.


मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर तंज कसते हुए कहा कि हमने कोरोना वाले लोगों को घर में तो ठीक करवाया ही, जेल में भी जो कोरोना से पीड़ित हो गए थे, उन्हें भी ठीक करावाया.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले नौकरी निकलती थी और एक परिवार वसूली के लिए निकल जाता था. नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूला जाता था लेकिन नियुक्ति नहीं होती थी क्योंकि धांधली के बाद कोर्ट स्टे लगा देता था. साढ़े चार साल में 4.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है जिन पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं, दंगाईयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुंचाने का कार्य होता है.


योगी ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर तंज कसा


सीएम योगी ने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि खानदान में कोई ऐसा रिश्ता नहीं था जो महाभारत की याद न दिलाता हो. कोई चाचा, कोई नाना था कोई बबुआ था, कोई भतीजा, कोई न कोई किसी रूप में काम करता था. पिछली सरकारों के लिए खानदान ही प्रदेश था. कुछ लोग राम-कृष्ण पर सवाल उठाते थे, अयोध्या जाने पर घबराते थे.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Foundation Day 2021: आज है उत्तराखंड का स्थापना दिवस, जानिए इसका इतिहास


PM-Cares कॉर्पस के लिए यूपी सरकार ने 328 कोविड अनाथों की पहचान की, हर एक को मिलेंगे 10 लाख रुपये