UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं ऐसे में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी गरीबों, वृद्धजनों और महिलाओं के लिए नई-नई स्कीम शुरू कर रही है. वहीं राज्य सरकार ने अब निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनो की पेंशन राशि भी डबल कर दी है.
अब पेंशन के तौर पर निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को 500 रुपये की बजाय एक हजार रुपये मिलेंगे.
इसके अलावा योगी सरकार द्वारा कुष्टरोगियों को प्रति माह तीन हजार रुपये, असंगठित क्षेत्र के ढाई करोड़ मजदूरों व तकरीबन 60 लाख रजिस्टर्ड मजदूरों को दिसंबर महीने से मार्च तक 500 रुपये हर महीने देने की घोषणा की गई है.
ध्यान दें कि योगी सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेंशन 1 दिसम्बर 2021 से लागू होगी. लाभार्थियो के बैंक खाते में हर तीन महीने में पेंशन की राशि भेजी जाती है.
गौरतलब है कि प्रदेश में 11 लाख दिव्यांगजन, 13 हजार कुष्ठ रोगी, 56 लाख के करीब वद्धजन और 29 लाख के करीब विधवा महिलाओं को पेंशन दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश में पेंशन स्कीम के लिए एलिजिबिलिटी
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए और उसके पास बीपीएल प्रमाणपत्र जरूर होना चाहिए.
- आवेदक पिछड़े वर्ग से होना चाहिए और आर्थिक रूप से कमजोर भी होना चाहिए.
- अगर आवेदक सरकारी नौकरी पर है तो वह पेंशन स्कीम का लाभ पाने के ले आवेदन नहीं कर सकता है.
आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आधार कार्ड या वोटर आईडी
- आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाणपत्र
- विधवा पेंशन के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- दिव्यांग पेंशन के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की जानकारी, फोन नंबर और पासपोर्ट साइज की फोटो
कैसे करें पेंशन के लिए अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspxपर जाएं.
- होम पेज पर पेंशन से जुड़े ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अपना ऑप्शन चुनें जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना या विधवा पेंशन योजना या दिव्यांग पेंशन योजना
- अब एक नया पेज खुलेगा यहां ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र आ जाएगा.
- सभी डिटेल्स सही से भरे और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर अटैच कर दें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
ये भी पढ़ें