UP Election 2022: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आयकर विभाग ने सलाह दी है कि अगर किसी को चुनाव के समय ज्यादा नकदी लेकर कहीं जाना जरूरी हो, तो वह अपने साथ दस्‍तावेज जरूर रखें


सोमवार को यहां प्रधान मुख्‍य आयकर आयुक्‍त, उत्‍तर प्रदेश (पूर्वी) शिशिर झा एवं आयकर महानिदेशक (जांच) मोहन कुमार सिंघानिया ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी को ज्यादा नकदी लेकर जाना आवश्यक है तो जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखे. 
 
यूपी सहित इन चार राज्यों में हैं चुनाव


आपको बता दें कि बीते 9 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया था. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करने के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू कर दी है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी. मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे.


यूपी में 7 चरणों में चुनाव
दरसल चुनाव आयोग ने यूपी में सात चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. जिसमें में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.


यह ही पढ़ें: 


UP Election 2022: 5 सालों में कितनी कम हुई उत्तर प्रदेश में नौकरियां, चुनाव से पहले सामने सामने आया बड़ा आंकड़ा


UP Election 2022: मुश्किल में फंसे इमरान मसूद, बिना इजाजत भीड़ जुटाने पर दर्ज हुई एफआईआर