UP Election 2022: विपक्ष को चुनाव के समय याद आए भगवान राम और ब्राह्मण समाज, बहकावे में नहीं आएगी जनता- BJP MP
UP Assembly Election: बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में विपक्ष को भगवान राम और ब्राह्मण समाज याद आने लगा है. जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी.
![UP Election 2022: विपक्ष को चुनाव के समय याद आए भगवान राम और ब्राह्मण समाज, बहकावे में नहीं आएगी जनता- BJP MP UP Election 2022BJP MP Satyadev Pachauri attacks on Opposition ANN UP Election 2022: विपक्ष को चुनाव के समय याद आए भगवान राम और ब्राह्मण समाज, बहकावे में नहीं आएगी जनता- BJP MP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/3350eee125f9996990837a8ef41e2a69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satyadev Pachauri on Opposition: बीजेपी (BJP) सांसद सत्यदेव पचौरी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. फतेहपुर (Fatehpur) में पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सत्यदेव पचौरी ने विरोधियों पर तीखा हमला बोला. पचौरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही सभी को भगवान राम और ब्राह्मण समाज याद आने लगा है. जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि इन सरकारों में केवल गरीबों का शोषण हुआ है. जबकि बीजेपी की सरकार में गरीब खुशहाल जीवन बिताए इसके लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई.
उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में सभी को भगवान राम व प्रबुद्ध और ब्राह्मण याद आने लगे. जिन्हें सिर्फ एक जिला व एक ही परिवार विकास के लिए दिखाई पड़ता था आज वो विकास की बात करते हैं.
पचौरी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. बीजेपी सांसद ने प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही उन्होंने विकास और राष्ट्रवाद को पार्टी की प्राथमिकता बताया. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों को कोरोना महामारी के समय से लेकर अब तक फ्री राशन नवंबर तक मिलेगा. साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि, फ्री कॉलोनी, फ्री गैस, फ्री बिजली कनेक्शन, फ्री शौचालय, ऑक्सीजन प्लांट, मेडिकल कॉलेज, गांव-गांव तक सड़कें समेत कई कामों को गिनाया.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: Rakesh Tikait ने Owaisi को बताया BJP का 'चचा जान', कहा- वो गाली भी देंगे तो केस नहीं होगा
Terrorists Arrest: पेशे से CA है संदिग्ध आतंकी Zeeshan Qamar, गिरफ्तारी के बाद उड़े घरवालों के होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)