UP Election 2022: बुंदेलखंड में सियासी पकड़ मजबूत करने के लिए महोबा में आज हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेसियों को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद
UP Election: कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज महोबा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. कांग्रेसियों का दावा है कि प्रियंका की रैली में प्रधानमंत्री की जनसभा से भी अधिक भीड़ जुटेगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक है ऐसे में सत्ता पक्ष सहित विपक्ष अपनी ताकत दिखाने के लिए रैली और जनसभा करने लगा है. बुंदेलखंड में भी सियासी पारा धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है. सूखे बुंदेलखंड में सियासत की फसल काटने के लिए बेताब कांग्रेस भी चुनावी मैदान में दमखम दिखा रही है. ऐसे में 27 नवंबर यानी आज प्रियंका गांधी महोबा के छत्रसाल स्टेडियम मैदान में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करने आ रही हैं. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी महोबा आ रहे हैं.
कांग्रेस का दावा प्रियंका गांधी की रैली में पीएम मोदी की रैली से ज्यादा जुटेगी भीड़
कांग्रेस के राष्टीय सचिव व छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी का दावा है कि इस रैली में प्रधानमंत्री की रैली से अधिक भीड़ आयेगी और लोग अपना समय और अपने खर्चे से महोबा पहुंचेंगे. बुंदेलखंड के तमाम जिलों से भीड़ आने की उम्मीद है. प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए जहां प्रदेश के कई बड़े नेता महोबा में डेरा जमा चुके हैं तो वहीं अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में इकट्ठा होने की अपील की जा रही है.
प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसी उत्साहित
महोबा शहर के समादनगर में अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष इसरार पठान ने एक बैठक करते हुए मुसलमानों से अपील की कि सभी बड़ी तादाद में प्रियंका गांधी को सुनने पहुंचे क्योंकि प्रियंका गांधी हमेशा ही अल्पसंख्यकों के हित में खड़ी रहती है और हमेशा मुखर होकर अपना बयान देती है. प्रियंका के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था भी बेहतर की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस महकमा भी मुस्तैदी दिखा रहा है. वही कांग्रेस के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं एक बड़ा मंच सहित पूरे मैदान में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेसी भी खासे उत्साह में है. कांग्रेसियों को उम्मीद है कि इस रैली के बाद उन्हें बुंदेलखंड में बड़ा सियासी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता