UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अब छिड़ गया चौथे चरण का रण, Ayodhya समेत अवध की 118 सीटों के लिए दिग्गज दिखा रहे हैं दम
Awadh: यूपी में अवध प्रांत में कुल 21 जिले हैं, जिसके अंदर 118 सीटें आती हैं. इन सीटों के लिए खासी राजनीतिक दल खासी मशक्कत कर रहे हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां बड़ी बाजी मारी थी.
![UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अब छिड़ गया चौथे चरण का रण, Ayodhya समेत अवध की 118 सीटों के लिए दिग्गज दिखा रहे हैं दम up election 4th phase awadh region to vote in two phases lucknow ayodhya prayagraj amethi major districts UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अब छिड़ गया चौथे चरण का रण, Ayodhya समेत अवध की 118 सीटों के लिए दिग्गज दिखा रहे हैं दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/78c012d6e1567d9ee3be3422afee4b83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Voting In Awadh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अवध (Awadh) इलाके में 118 सीटों के तीसरे और चौथे तरण में मतदान होने जा रहा है. जिसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि अवध प्रांत में कुल 21 जिले हैं, जिसके अंदर 118 सीटें आती हैं. इस इलाके कि पिछले दो विधानसभा चुनावों के परिणाम देखने पर पता चलता है कि यहां के चुनाव में हवा के रुख का काफी असर रहता है, और अवध के आशीर्वाद से सरकार बन जाती है.
2017 में कुछ ऐसा था परिणाम
साल 2017 के विधानसभा के चुनाव परिणामों की बात करें तो यहां बीजेपी को 93 सीट, समाजवादी पार्टी को 9 सीट मिली थी. वहीं इसी चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 3 सीटें और बसपा के खाते में 8 सीटें गई थीं. अन्य के हिस्से में भी इस इलाके से 5 सीटें आईं थीं. वहीं इस बार किसी भी बड़े राजनीतिक दलों में गठबंधन न होने की वजह से सभी पार्टियां अलग-अलग दमखम दिखा रही हैं.
अवध की ये हैं अहम सीटें
अवध इलाके की 118 सीटों की बात करें तो ये एक प्रांत की सबसे ज्यादा सीटें हैं और इस कारण से बेहद निर्णायक रहने वाली हैं. बता दें कि अवध में लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा जिले शामिल हैं. लखनऊ वेस्ट, कुण्डा, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, इलाहाबाद पश्चिम, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, रायबरेली, रानीगंज, प्रयागराज, सिराथू, बाराबंकी, अयोध्या, उन्नाव, गौरीगंज इस इलाके की अहम सीटें हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)