UP Election 7th Phase Campaign: उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. बता दें कि आखिरी चरण में कुल 54 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ वाराणसी (Varanasi) में एक रैली को संबोधित करेंगी. इसी गहमा-गहमी के बीच आज छठें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट भी डाले जाएंगे.
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जौनपुर के टीडी कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में वे बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जाफराबाद और केराकत विधानसभाओं के भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों व जनता जनार्दन को संबोधित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी चंदौली के नवीन कृषि मंडी स्थल के समीप होने वाली रैली को संबोधित करेंगे. जिसमें चंदौली, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया विधानसभा की आम जनता, भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे.
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर, गाजीपुर व वाराणसी के चुनावी दौरे पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित भाह भी जौनपुर और मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
UP Election 2022: यूपी में 2017 के मुकाबले इस बार कहां कितने फीसदी हुआ मतदान? जानें अब तक का गणित
ममता और अखिलेश की रैली
पंश्चिम बंगाल से अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करने आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैली को संबोधित करेंगी. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) यूपी में चुनाव तो नहीं लड़ रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनावों के समय समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये समर्थन के बदले वे यहां अखिलेश यादव को समर्थन देने पहुंची हैं.
Ayodhya News: अयोध्या में प्रशासन का 'रंग' बदलने की चर्चा, जिलाधिकारी आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा