UP Assembly Election 2022: यूपी सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी सपा (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन का एलान कर चुके हैं. ओपी राजभर आज मऊ (Mau) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साझा रैली करने वाले हैं. रैली के मंच से अखिलेश और राजभर विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का औपचारिक एलान करेंगे. इस लिहाज से यूपी की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है.


मऊ में रैली के लिए सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस को चुना गया है. अखिलेश और राजभर की साझा रैली हलधरपुर में होने जा रही है. रैली में राजभर हेलिकॉप्टर से सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. दोपहर करीब 12 बजे अखिलेश यादव रैली के मंच पर पहुंचेंगे.


पूर्वांचल में हो सकता है फायदा
अखिलेश और राजभर पूर्वांचल में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. पूर्वांचल की कई सीटों पर सुभासपा का खासा प्रभाव माना जाता है. ऐसे में यहां सपा-सुभासपा गठबंधन को फायदा हो सकता है. इसके अलावा कई सीटों पर जहां ओबीसी वोट बैंक अच्छी संख्या में है वहां हर सीट पर मुस्लिम वोट बैंक 8 से 9 फ़ीसदी के आसपास है. जिसका फायदा अब माना जा रहा है कि राजभर के जाने से उनके गठबंधन को मिल सकता है.



ये भी पढ़ें:


UP: योगी के मंत्री बोले- नरेंद्र मोदी भगवान का रूप, धरती पर एक बार जन्म लेता है ऐसा महापुरुष, देखें Video


BJP Samajik Sammelan: सीएम योगी ने बताया "मैं आ रहा हूं..." का मतलब, विरोधियों पर किए तीखे वार