Asaduddin Owaisi In Second Phase of UP Elections: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में आगामी 14 फरवरी को 9 जिलों की जिन 55 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, उनमें से ज्यादातर मुस्लिम आबादी वाले इलाके हैं. इसलिए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इन इलाकों में पूरी ताकत लगा रहे हैं. ओवैसी यूपी में लगातार सक्रिय हैं और खुद को मुसलमानों के सबसे बड़े रहनुमा के तौर पर पेश कर रहे हैं. यही वजह है कि असदुद्दीन ओवैसी भावनाओं से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. संभल हो या सहारनपुर, ओवैसी हर जगह  मुस्लिम आबादी को लुभाते नजर आ रहे हैं.


किस जिले में कितनी प्रतिशत मुस्लिम आबादी


संभल उन 9 जिलों में से एक है जहां 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. दरअसल संभल में 33 फीसदी मुस्लिम आबादी है. वहीं दूसरे चरण के जिन 9 जिलों में मतदान होने जा रहा है उनमें से ज्यादातर जिलों में मुस्लिम आबादी हार जीत का फैसला करने की ताकत रखती है. सहारनपुर में 42 फीसदी मुस्लिम आबादी है, मुरादाबाद में 47 फीसदी मुस्लिम आबादी है. वहीं बिजनौर में 43 फीसदी तो अमरोहा में 41 फीसदी मुसलमान हैं. रामपुर में सबसे ज्यादा 51 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि बरेली में करीब 35 फीसदी मुस्लिम आबादी है.


मुस्लिम आबादी पर को ध्यान रखते हुए ओवैसी की नजर 100 मुस्लिम बहुल सीटों पर है. ओवैसी लगातार मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन मुस्लिम वोटर किसका साथ देते हैं ये तो 10 मार्च को नतीजों में ही सामने आएगा.


यह भी पढ़ें-


क्या चुनाव बाद हो सकता है सपा और कांग्रेस का गठबंधन? Priyanka Gandhi ने 'घोषणापत्र' में दिया ये जवाब


Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ