Asaduddin Owaisi Raises Question On Akhilesh Yadav: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर के चुनावी राज्यों में भी सियासत तेज हो गई है. इस बीच AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. ओवैसी ने सवाल उठाया है कि अखिलेश हिजाब के मुद्दे पर आखिर चुप क्यों हैं. उन्होंने कहा कि आखिर अखिलेश यादव हिजाब के सवालों से दूर क्यों भाग रहे हैं. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खान को लेकर भी अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि आजम खान जिस भी मुश्किल से में है वह जल्दी बाहर आ जाएं.


ओवैसी ने हिजाब को बताया निजता का मुद्दा


बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को निजता का मुद्दा बताया है. उन्होंने कहा है कि यह महिलाओं का मौलिक अधिकार और उनके सशक्तिकरण का मुद्दा है. जानकारी के मुताबिक हिजाब विवाद में बीते दिनों जिस लड़की ने कर्नाटक के कॉलेज में 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाया था उससे और उसके पिता से ओवैसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की थी और उन्होंने लोगों से बेटियों को खूब पढ़ाने का आह्वान भी किया था.


IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 14 फरवरी से 100 फीसदी ट्रेनों में फिर से मिलने लगेगा पका हुआ भोजन


क्या है हिजाब विवाद


बता दें कि कर्नाटक राज्य के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया. जिसके बाद यह मुद्दा राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है. बाद में हिजाब के बदले दूसरे समुदाय के छात्र भी भगवा गमछा डालकर आने लगे. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया और अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है.


Delhi University Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होंगे Open Book Exam, जल्द जारी होगा शेड्यूल