UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए, सभी हथकंडे अपना रही हैं. ऐसे में कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश भर में संघर्षशील महिलाओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इसी कड़ी में उन्होंने CAA के विरोध में पुलिस की गोली से मारे गए सुलेमान की मां अकबरी बेगम को, प्रियंका गांधी ने बिजनौर सदर सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर 10 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजों में अकबरी बेगम के ऊपर जनता कितनी मेहरबान होती नजर आएगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 में ऐसी महिलाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, जिन महिलाओं ने किसी ना किसी रूप में दुःख झेका है, चाहे यह प्रत्यक्ष रूप से झेला हो या अप्रत्यक्ष रूप से उनके परिवारों पर अत्याचार और दुख झेला है. उन्हीं नामों में से एक नाम है अकबरी बेगम का, जो बिजनौर के नहटौर इलाके की रहने वाली है. गौरतलब हो कि, अकबरी बेगम का तीसरे नंबर का सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय सुलेमान दिल्ली में रहकर आईएएस की कोचिंग कर रहा था.
क्या था मामला?
सुलेमान 15 दिसंबर 2019 को दिल्ली से नहटौर अपने घर आया हुआ था. 20 दिसंबर 2019 को बिजनौर के नहटौर में यानि जुमे के दिन सुलेमान जुमे की नमाज पढ़ने गया था. उसी दिन सैकड़ों स्थानीय लोगों ने जुमे की नमाज के बाद NRC-CAA के विरोध में जुलूस निकाला था. जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प शुरू हो गई. मृतका सुलेमान के भाई शुऐब के मुताबिक, सुलेमान और अनस जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर की ओर आ रहे थे. जहां पुलिस ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसमे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
परिवार को सान्तवना देने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा 24 दिसंबर 2019 को मृतक के परिवार वालों से मिली थी. जहां उनके साथ राहुल गांधी नहटौर पहुंचे थे और सुलेमान की मां अकबरी बेगम से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया था.
कांग्रेस ने अकबरी बेगम को दिया टिकट
अब कांग्रेस ने जिले की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, जहां इस सूची में कांग्रेस ने सुलेमान की मां अकबरी बेगम को बिजनौर सदर सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद बेगम ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है. अब वोट मांगने के लिए डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें: