BJP MLA K Sahendra Ramala's Convoy Attacked: बागपत (Baghpat) के छपरौली (Chhaprauli) में मंगलवार को बीजेपी (BJP) उम्मीदवार और विधायक सहेंद्र रमाला (MLA Sahendra Ramala) के काफिले पर लोगों ने हमला कर दिया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि काफिले (Convoy) पर गाय का गोबर (Cow Dung ) फेंका गया और पथराव भी किया गया. वहीं कई बीजेपी नेताओं ने कहा कि, "जब बीजेपी उम्मीदवार सहेंद्र रमाला के प्रचार के लिए और उनके समर्थन में जुलूस (Procession) निकाला जा रहा था, उसी वक्त गाड़ियों पर गोबर और गाय के गोबर के उपले फेंके गए.
इस हमले को लेकर बीजेपी की तरफ से लगाया गया यह आरोप
बीजेपी की तरफ से आरोप है कि बीजेपी उमीदवार और विधयक सहेंद्र रमाला के प्रचार के दौरान काफिले पर पत्थर फेंके गए. वहीं जब काफिला राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) की कार्यालय के सामने पहुंचा, तो संबंधित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झंडा लहराकर उनका विरोध शुरू कर दिया. जिससे दोनों पक्षों में विवाद (Conflict) शुरू हो गया. हालांकि मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने मामले को काबू में किया.
पुलिस का इस घटना पर यह है कहना
वहीं इलाके के SHO विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने इस घटना के संबंध में बताया कि, उन्हें इस मामले में अभी तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस के जरिये, फोटोग्राफी से प्राप्त सूचना के आधार पर दोषियों की पहचान की जायेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया कि जुलूस की एक गाड़ी पर गोबर फेंका गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वीडियो के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पहले चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इन जिलों होगा मतदान
प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच, आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें: