UP Election 2022: बीजेपी जल्द ही बड़े स्तर पर अपनी वर्चुअल रैलियां शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत 25 जनवरी से करने की तैयारी की जा रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. कोरोना के चलते सपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी पहले ही अपनी वर्चुअल रैली और सभाओं की शुरुआत कर चुके हैं. बीजेपी ऐसी रैली प्लान कर रही है जिसमें लाखों लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़ सकें.


बीजेपी करेगी सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल


वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी. इतना ही नहीं भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में जो 403 एलईडी वैन रवाना की है उसका इस्तेमाल भी इसमें किया जाएगा. पार्टी के आईटी एक्सपर्ट्स की टीम दिन रात इस तैयारी में जुटी है कि कैसे इन वर्चुअल रैली को ऐसा बनाया जाए कि जन-जन को इससे जोड़ा जा सके. वर्चुअल रैली में सबसे बड़ी चुनौती ग्रामीण क्षेत्र या फिर उन लोगों तक पहुंचने की है जिनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. इस समस्या का काफी समाधान तो एलईडी वैन से भी होगा लेकिन इसके अलावा अन्य विकल्प देखकर भी तैयारी की जा रही है.


पहले चरण के मतदान में 20 दिन से भी कम का वक्त


वर्तमान में कोरोना के चलते निर्वाचन आयोग ने फिजिकल चुनावी सभाओं, रैलियों पर रोक लगाई हुई है. जबकि पहले चरण के मतदान में 20 दिन से भी कम का वक्त बाकी है. माना जा रहा है कि अगर निर्वाचन आयोग रैलियों की अनुमति देता भी है तो तमाम बंदिशें होंगी. इसे देखते हुए भाजपा अपनी तैयारी कर रही है कि अगर फिजिकल कार्यक्रमों की अनुमति नहीं भी मिलती तो वर्चुअल माध्यम से भी उसी तरह जनता तक पहुंचे की अपनी बात एक-एक वोटर तक पहुंचाई जा सके.


ये भी पढ़ें-


Election 2022: एक हफ्ते और बढ़ाई जा सकती है रैलियों-रोड शो पर रोक, चुनाव आयोग की अहम बैठक खत्म


UP Election 2022: सपा के विधायकों के बागी तेवर, टिकट नहीं मिलने से खुलकर जाहिर की नाराजगी, लगाये ये बड़े आरोप