UP Election 2022: बीजेपी सांसद बोले- सपा जीती तो सेहरा बंधेगा रमजान के सिर, जानिए और क्या कहा
BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh in Gonda: बीजेपी के सांसद ने गोंडा में विनय कुमार द्विवेदी के समर्थन में प्रचार करते हुए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर कई आरोप लगाये.
Gonda: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के तहत, गोंडा (Gonda) में आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान (Vote) होगा. सभी पार्टियों ने जनता को रिझाने के लिए आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने मेहनौन विधानसभा (Mehnaun Assembly) से बीजेपी प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी (Vinay Kumar Dwivedi) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सहित दूसरी पार्टियों को वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी बताई. बीजेपी सांसद बृज भूषण अपने भाषण के दौरान यहीं नहीं रुके, उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर जमकर निशान साधा.
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा ममता बनर्जी ने बंगाल में हिन्दुओं (Hindus) को नहीं डालने दिया वोट
बीजेपी प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए, बृज भूषण शरण सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर आरोप लगाये. इस दौरान उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी ने हिंदुओं के साथ खुला खेल खेला है. हिंदुओं को वोट नहीं डालने दिया, उनके साथ मारकाट किया है." उन्होंने आगे कहा कि, "इसलिए मैं कहता हूं कि, जो भी हिंदू ब्राह्मण (Hindu Brahmin) और ठाकुर समाज (Thakur Samaj) का समाजवादी पार्टी के साथ काम कर रहे हैं, जब परिणाम आएगा तो जीत का सेहरा उनके सर न बंध कर रमजान (Ramadan) के सर बंधेगा.
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ, प्रार्थना में यह संत भी हुआ शामिल
भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज (Kaiserganj) बीजेपी सांसद ने बृजभूषण शरण सिंह परिवारवाद को लेकर यह कहा
सांसद ने बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "लोहिया (Lohia) ने कहा था अब राजा रानी के के पेट से नहीं पैदा होगा जनता की ओर से पैदा होगा यह कथन डॉक्टर लोहिया ने कहा था, लेकिन मेरे देश के मालिकों की चिंता का विषय है. भारत में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर तमिलनाडु (Tamilnadu) तक परिवारवादी दलों की अखिल भारतीय उपस्थिति है."
उन्होंने इस पर आगे कहा, "यह सभी वंशवादी पार्टियां खस्ताहाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से भी खराब तरीके से चलाई जा रही हैं. परिवार विशेष की पार्टियों में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP), नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party), शिवसेना (Shiv Sena), अकाली दल (Akali Dal), तेलंगाना (Telangana), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और यह हमारे बड़े भाई दाढ़ी वाले क्या नाम है ओवैसी की पार्टी. यह सब वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी हैं.
यह भी पढ़ें: