UP Election: रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ट्विटर पर भी अखिलेश यादव और बीजेपी में वार-पलटवार हो रहा है. ट्विटर पर अखिलेश को सीएम योगी को जवाब दे रहे हैं. दोनों नेताओं ने एक के बाद कई ट्वीट किए. चाहे बीजेपी हो या एसपी दोनों के खेमों के लिए पश्चिमी यूपी में जीत बहुत जरूरी है. इसिलिए चुनावी सभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ट्विटर पर भी वार-पलटवार चल रहा है.


अखिलेश यादव ने साधा निशाना


अखिलेश यादव ने जयंत के साथ वाली तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ''ठोको नीति वालों के खिलाफ, लाल टोपी, लाल पोटली, दोनों ने मिल ताल ठोक ली.'' अखिलेश यादव ने ट्विटर पर सीएम योगी पर एक और पलटवार किया. अखिलेश ने लिखा, ''बाबा जी… पैदल भी हैं… बे-दल भी हैं.''






 


इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की बारी थी और फिर उन्होंने ट्विटर पर भी एक बार फिर तमंचावादी वाला मुद्दा उठा दिया. जिस पर अखिलेश को कल जवाब देना पड़ा था. गणित विषय से ग्रेजुएशन कर चुके योगी आदित्यनाथ ने गणित के समीकरण वाले रुप में ही जुमला गढ़ने की कोशिश की.


सीएम योगी ने दिया जवाब


मुख्यमंत्री ने लिखा, ''चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने परिवारवादी' = 'तमंचावादी'', लेकिन ट्विटर पर सीएम योगी ने कहा 10 मार्च को सब पता चल जाएगा.






ट्विटर पर दंगे के दर्ज का जिक्र कर सीएम योगी ने अखिलेश को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा, ''मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था. 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे. गांव के गांव खाली हो गए थे..सपा की यही 'पहचान' है.''






अखिलेश को घेरने की कोशिश कर रही बीजेपी


पश्चिमी यूपी में दोनों ही खेमों का पूरा जोर जाट वोटरों को साधने पर है, जिसमें किसानों की भी बड़ी तादाद है. किसान आंदोलन और जयंत के बूते इस बार अखिलेश को पश्चिमी यूपी से बड़ी उम्मीद जगी है. यही वजह है कि वो बार-बार किसानों के मुद्दे की बात कर रहे हैं. किसानों के सवाल पर बीजेपी को बहस की चुनौती भी दे रहे हैं. शायद बीजेपी मुद्दे को डायवर्ट करने में अपनी भलाई समझ रही है. जिस 2013 दंगों की वजह से बीजेपी को 2017 के चुनाव में बड़ा फायदा मिला था. उस दंगे का जिक्र और कब्रिस्तान का जिक्र कर बीजेपी द्वारा अखिलेश को घेरने के लिए किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद सीट पर दिलचस्प है मुकाबला, सपा उम्मीदवार रुपाली दीक्षित ने कही ये बात


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता