Mayawati on Nawab Malik Arrest: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी पर बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज सुबह मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक के गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने आज सुबह अपनी ट्वीट में नवाब मलिक का नाम लिए बिना कहा कि कभी आतंकवाद तो कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.  


नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेन्सियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. जनता जरूर सतर्क रहे.’



अखिलेश यादव ने भी साधा था बीजेपी पर निशाना
मायावती से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवाब मलिक के गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी इस तरह की एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों को अपमानित करती है. झूठे मुकदमे में फंसाती है और झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजती है. अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कर सकते हैं. इनसे संभलकर रहना जरूरी है.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से देश की सियासत में उबाल आया है. दरअसल, ED ने नवाब मलिक को बुधवार को मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के मामले में अरेस्ट किया है.


यह भी पढ़ें: 


UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी का बड़ा दावा, निषाद पार्टी और बीजेपी को लेकर कही यह बात