CM Yogi Cast Vote: यूपी के सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज छठे चरण में अपना वोट डाला. सीएम योगी मतदान के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय (कन्या) में किया मतदान में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण का मतदान आज हो रहा है. इस दौर में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण के मतदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) समेत समेत कई प्रमख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा. 


बता दें कि इस चरण में योगी सरकार के 5 मंत्रियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 66 महिलाएं शामिल हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.15 करोड़ मतदाता तय करेंगे. इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. इस दौर के चुनाव में थर्ड जेंडर के 1 हजार 363 मतदाता हैं.


UP Election 2022: आजमगढ़ का भी होगा 'नामकरण', सीएम योगी ने बताया क्या होगा नया नाम


उत्तर प्रदेश के किन जिलों में होगा मतदान?


छठे चरण का मतदान अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में कराया जा रहा है. इस चरण में कुल 57 सीटों पर मतदान होना है. आज जिन 57 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 46 सीटें बीजेपी ने 2017 के चुनाव में अपने खाते में डाली थीं. वहीं बसपा ने 5, सपा ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (एस) और निर्दलीय ने एक-एक सीटें जीती थीं.


UP Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- वाराणसी में ममता बनर्जी को दिखाए गए काले झंडे, बीजेपी पर भड़के