UP Election: सहारनपुर में राजनीति में उलटफेर लगातार जारी हैं. हाल ही में इमरान मसूद ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. दरअसल इमरान मसूद के साथ कांग्रेस के एक विधायक मसूद अख्तर भी उनके साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सहारनपुर नगर में आज कांग्रेस नेत्री उमा भूषण ने प्रेस वार्ता कर इमरान मसूद पर तीखा प्रहार किया है.


'दूसरे नेताओं का हक मसूद को दिया'
उमा भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कांग्रेस पार्टी ने सभी पुराने नेताओं का हक छीन कर के इमरान मसूद को देने का काम किया. उनको दिल्ली प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव बनाया गया और आज इमरान मसूद भ्रमित होकर समाजवादी पार्टी में जाने का काम कर रहे हैं. इमरान मसूद को खुद पर व अपने मुस्लिम भाइयों पर विश्वास नहीं है."


'अखिलेश यादव से मांगी शरण'
उन्होंने आगे कहा, "इमरान मसूद को लग रहा है कि कांग्रेस का कोई वजूद ही नहीं है, इसलिए शायद समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाए और समाजवादी के साथ जुड़कर अपने वजूद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं." कांग्रेस नेत्री उमा भूषण ने आगे कहा, "इमरान मसूद पिछले महीनों से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के पैरों में गिर कर गिड़गिड़ा रहे हैं कि मुझको बचा लीजिए और अखिलेश यादव ने इमरान मसूद पर तरस खाकर बिना शर्त इमरान मसूद को शरण देने का काम किया." साथ ही उन्होंने इमरान मसूद को एहसान फरामोश बताया और कहा है कि कांग्रेस जैसी पार्टी जिसने इनको इतना सम्मान दिया, उस पार्टी को छोड़कर के समाजवादी पार्टी की नाव में सवार हो गए साथ ही इमरान मसूद को मौका परस्त बताया है.


ये भी पढ़ें


Swami Prasad Maurya के इस्तीफे पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कर दिया ये बड़ा दावा, जानें क्या कहा है?