UP Election: 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में नौकरी देने के बयान को लेकर अखिलेश यादव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है. उन्होंने कहा 'अखिलेश यादव यह बताएं कि वह अपने उम्मीदवारों की सूची को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं. उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड जनता के बीच क्यों नहीं बता रहे हैं. अखिलेश यादव नारा देते हैं कि यह नई सपा है जबकि हकीकत यह है कि यह वही सपा है जिसमें गुंडे माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है'
नौकरी वाले बयान को बताया झूठ
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र कतई नहीं बदला है. वह 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में नौकरी देने का झूठा वायदा कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वह सत्ता में नहीं आने वाले हैं. समाजवादी पार्टी इस बार 2017 का भी रिकॉर्ड नहीं दोहरा पाएगी.
ओवैसी पर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा असदुद्दीन ओवैसी के थर्ड फ्रंट बनाने का यूपी चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तीसरे के साथ ही चौथा पांचवा और छठा मोर्चा भी बन जाएगा तब भी भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी
प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी किया हमला
केशव मौर्य ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने 2017 का चुनाव उनके भाई राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ा था. चुनाव के बाद राहुल गांधी को यूपी छोड़ना पड़ गया था. प्रियंका गांधी भी अपने भाई की तर्ज पर ही काम कर रही हैं. 2022 के बाद कांग्रेस पार्टी सिर्फ तस्वीरों में ही रह जाएगी.
यूपी का चुनाव धर्म युद्ध की तरह है
केशव मौर्य ने कहा यूपी का चुनाव धर्म युद्ध की तरह है. इसमें पार्टियां महाभारत का युद्ध लड़ रही है. हालांकि धर्म युद्ध कहने का मतलब इसे धार्मिक रंग देना नहीं है. चुनाव में भाजपा पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर मैदान में है. विकास के दम पर बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. 2017 में तो बीजेपी ने ट्रेलर दिखाया था लेकिन 2022 में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी.
सिराथू की धरती से विपक्षियों को कड़ा संदेश दिया जा रहा है. विपक्षी 2022 को पूरी तरह भूल जाएं। अगर उन्हें तैयारी ही करनी है तो 2027 की तैयारी कर सकते हैं. अपने चुनाव क्षेत्र कौशांबी की सिराथू सीट में एबीपी चैनल से की गई खास बातचीत में दिया बयान
आपको बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज पहली बार सिराथू पहुंचे हैं. आज ही शीतला माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रचार अभियान का आगाज किया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने का हुआ औपचारिक एलान, इस विधानसभा सीट से आजमाएंगे किस्मत