UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मतदान सात चरणों में सोमवार को संपन्न हो गए. अब मतदाताओं, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को परिणाम का इंतजार है. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. ABP Cvoter एग्जिट पोल में बीजेपी के 228 से 244, सपा (Samajwadi Party) को 132 से 148, बसपा को 13-21, कांग्रेस (Congress) को 4-8 और अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है. 


वहीं एबीपी गंगा ने पत्रकारों का एग्जिट पोल कराया. इसमें अलग-अलग जिलों और सीटों पर पत्रकारों ने अपनी राय दी. इसी क्रम में राज्य के आगरा जिले में पत्रकार राजीव दीक्षित, मनोज मिश्रा और अनिल शर्मा ने अपना एग्जिट पोल दिया.


आगरा में है कितनी विधानसभा सीटें?
बता दें आगरा में 9 विधानसभा सीटे हैं जिसमें आगरा कैंट, आगरा नार्थ, आगरा रूरल,आगरा साउथ, बाह, एतम्दपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सिकरी और खेरागढ़ शामिल है. पत्रकारों के एग्जिट पोल के अनुसार जिले में बीजेपी को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा और कांग्रेस को 1-1 सीट मिल सकती है. वहीं बसपा और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आएगी.


पत्रकार राजीव दीक्षित के अनुसार आगरा की सभी 9 सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी तो वहीं मनोज मिश्रा और अनिल शर्मा ने कहा कि बीजेपी को 7, सपा को 1 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है.


पत्रकारों ने हापुड़ की तीन सीटों का भी एग्जिट पोल बताया. पत्रकार रवींद्र त्यागी, सुनील गिरी और अमित अग्रवाल ने अपनी राय दी. रवीद्र त्यागी के अनुसार बीजेपी को 1 और सपा को 2 सीट मिल सकती है वहीं सुनील गिरी और अमित गिरी ने कहा कि 1 सीट बीजेपी और 2 सपा के खाते में जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: 


ABP Cvoter Exit Poll: यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में किसके सिर पर सजेगा ताज? कौन होगा सत्ता से बाहर? जानिए तीनों राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे


Exit Poll पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिया पहला रिएक्शन, कहा- हम जितनी मेहनत से लड़ सकते थे...