Akhilesh Yadav Attacks on Yogi Adityanath: सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. रविवार को भदोही (Bhadohi) जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए अखिलेश ने सीएम योगी को आड़े हाथ लिया. अखिलेश ने इस दौरान जनता को सपा सरकार में किये गए विकास कार्यों को गिनाया. अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी ने हमारे कराए विकास कार्यों का उद्घाटन के बाद भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास सिर्फ रंग बदलने, नाम बदलने और दूसरे के काम को अपना काम बताने के अलावा कोई काम ही नहीं है.


बता दें कि भदोही में शिक्षक सम्मेलन के बहाने अखिलेश यादव ने चुनावी प्रचार का आगाज भी कर दिया है. अखिलेश यादव ने इस सभा के माध्यम से साफ कर दिया है कि पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव पिछली सपा सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं उनके मुद्दों पर लड़ेगी. 


अखिलेश यादव ने कहा कि हमने भदोही में कालीन उद्योग से जुड़े निर्यातक और बुनकरों की बेहतरी के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई काम किए. हमने यहां कारपेट एक्सपो मार्ट बनाया. भदोही से बाबतपुर तक फोरलेन सड़क दी. हमने भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट का उद्घाटन कर दिया था, लेकिन हमारे जो मुख्यमंत्री हैं वह बहुत कमाल के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने उद्घाटन किए गए मार्ट का दोबारा उद्घाटन कर दिया. उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसके पास रंग बदलने, नाम बदलने और दूसरे के काम को अपना काम बताने के अलावा कोई काम नहीं है. 


योगी पर तंज
उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम समाजवादियों ने गरीब बच्चों के भविष्य को देखते हुए लैपटॉप बांटा था. अभी सुनने में आया है कि यह सरकार स्मार्टफोन देने जा रही है. नौजवानों के पास स्मार्टफोन तो पहुंच ही गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने लैपटॉप इसलिए नहीं दिया क्योंकि उनको लैपटॉप चलाना खुद नहीं आता है.



ये भी पढ़ें:


Aziz Qureshi: कांग्रेस नेता ने मुसलमानों कहा बेगैरत, राक्षसों और दरिंदों से की सरकार की तुलना


UP Congress: अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- इस सरकार में पागल हो गया है 'विकास'