UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अच्छे गेंदबाज़ नहीं हैं. अगर गेंदबाज फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए. आप ने 2014, 2017, 2019 में भाजपा को जिताया. अब 2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम करो.


भाजपा की सरकार बनने जा रही है- शाह
प्रतापगढ़ के रानीगंज में अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में  भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है. नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है. ये समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे. अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने आए हैं और आपका हिसाब मांगने भी आए हैं.


पीएम मोदी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया है. फिर से एक बार भाजपा सरकार बना दीजिए, माताओं-बहनों को होली और दीपावली को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. ये बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया, गरीबों के लिए कभी शौचालय नहीं बनाया.


ये भी पढ़ें-


Firozabad News: फिरोजाबाद में बेखौफ बदमाशों ने की Bank कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर को गिराने के लिए जुटी 200 मजदूरों और इंजीनियरों की टीम, मैनुअली तोड़ी जा रही हैं दीवारें