Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीते दिन आवारा पशुओं के मुद्दे पर यूपी की भाजपा (BJP) सरकार को घेरा. उन्होंने हमला बोलते हुए किसानों से कहा कि वे इन पशुओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आवास पर छोड़ने दें. दरअसल सीएम बघेल, प्रचार के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद बघेल ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किए और फिर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सेंदुली बेंदुली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र निषाद के लिए वोट मांगे.
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
बघेल ने जनसभा में मौजूद किसानों से कहा कि किसान आवारा मवेशियों के कारण परेशान हैं क्योंकि वे फसलों को नष्ट कर रहे हैं. किसान अपनी जान की परवाह किए बिना अपने खेतों की बारिश में, गर्म और ठंडे मौसम में रखवाली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को, आवारा पशुओं को मुख्यमंत्री योगी के आवास पर छोड़ देना चाहिए. बघेल ने यह भी कहा कि धर्म और जाति के अलावा, प्रधानमंत्री ने भी इस मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया है और अब वादा किया है कि 10 मार्च के बाद, आवारा जानवरों के बारे में एक नीति बनाई जाएगी.
UP Election: योगी आदित्यनाथ बोले- अभी बुलडोजर की दिखी है झलक, 10 मार्च के बाद दिखाएंगे पूरी फिल्म
बताया छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं से निपटने का अनुभव
कांग्रेस नेता ने बताया कि हमने बहुत पहले छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं के लिए नीति बनाई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 36 करोड़ रुपये में मवेशियों का गोबर खरीदा और अधिकांश लोगों का भुगतान भी कर दिया. छत्तीसगढ़ के सीएम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी से किसान, महिलाएं और युवा अपनी समस्याएं साझा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कपड़े, जूते, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और दैनिक उपयोग की अन्य चीजों की कीमत बहुत अधिक हैं और लोग परेशानी में हैं क्योंकि कांग्रेस पिछले 32 वर्षों से राज्य की सत्ता से बाहर है.