BJP Meeting on UP Election: बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर आज 2022 के चुनाव (UP Election 2022) को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई है. जिसमें यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) समेत उनके सभी छह सह प्रभारी भी बुलाए गए हैं. बैठक से पहले यूपी बीजेपी के प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) का साफ तौर पर कहना है कि, बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने अपना रोड मैप पहले ही तैयार कर रखा है, और लगातार उस पर काम कर रहे हैं. वहीं किसे टिकट दिया जाएगा, किसका टिकट काटा जाएगा इस सवाल के जवाब में उनका कहना था कि, हर जगह से बीजेपी चुनाव लड़ेगी इसकी तैयारी यहां होती है, व्यक्ति की तैयारी बीजेपी में नहीं होती है.
यूपी में शानदार काम हुआ
वहीं, लखनऊ पहुंचे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भाजपा सरकार ने योगी नेतृत्व में यूपी में शानदार काम किया है. मोदी योगी की जोड़ी ने प्रदेश के कोने कोने तक विकास किया है. सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि, सब मिलकर काम करेंगे. वहीं, उन्होंने दावा किया कि, पहले से अधिक बहुमत से भाजपा की सरकार आएगी. 2014 , 2017, 2019 में भी विपक्ष का सूपड़ा साफ हुआ. उन्होंने कहा कि, यूपी में भी पहले से अधिक सीटें जीतेंगे.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी लखनऊ में रहे
खेल मंत्रियों साथ बैठक कर 2024, 2028, 2032 के ओलंपिक्स को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा है. राज्य खेलों को लेकर प्रायोरिटी तय करें हम खेल के अनुसार कोच, संसाधन सब देंगे. पहले से अधिक मैडल भविष्य में जीतेगा भारत. ग़ौरतलब है कि बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु अन्नपूर्णा देवी, विवेक ठाकुर VVIP guest हाउस पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें.