UP Assembly Election 2022: यूपी में आखिरी चरण के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा. इसी क्रम में सभी नेता पूरी ताकत से पूर्वांचल की 54 सीटों के लिए प्रचार में जुटे हैं. वहीं जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उरी हमले के बाद, पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए हैं.


10 दिन के भीतर किया पाकिस्तान पर की स्ट्राइक- अमित शाह


दरअसल आज सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हमारे सैनिकों को मारा जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी और सरकार में समाजवादी पार्टी का भी समर्थन था. इस बार जब पाकिस्तान ये भूल गया कि बीजेपी की सरकार है और उरी व पुलवामा में हमला कर दिया, हमने 10 दिन के भीतर पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की. 


UP News: यूक्रेन से लौटे गोंडा के 7 मेडिकल छात्र, अब भी फंसे हैं 7 स्टूडेंट, जानें पूरी खबर


अखिलेश यादव पर साधा निशाना


वहीं इस दौरान गृहमंत्री ने अखिलेश यादव पर वैक्सीन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में अखिलेश यादव ने खुद को टीका लगवा लिया. इस दौरान गृहमंत्री ने  सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री राशन को भी लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. वहीं अमित शाह ने कहा कि अखिलेश पूछते हैं कि पांच साल में क्या हुआ? मैं कहता हूं कि अखिलेश की आंखों पर काला चश्मा है, इसलिए उन्हें काला ही दिखता है. योगी आदित्यनाथ ने दो हजार करोड़ की भूमि माफिया से मुक्त कराई, जिस पर गरीबों के लिए मकान बनाने का काम केंद्र की सरकार कर रही है.


लीजिए! यहां हो गया सोशल मीडिया वॉर, इंस्टाग्राम कमेंट से खफा सहेली ने छात्रा को पिटवाया, चार गिरफ्तार