Kailash Vijayvargiya on UP Election: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यूपी चुनाव में चल रही नेताओं की भगदड़ को सामान्य घटना बताया है. जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में दल बदलना सामान्य घटना हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिन विधायकों को टिकट ना मिलने की संभावना रहती है, वह अक्सर दल बदल लेते हैं लेकिन इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे ताकतवर राजनीतिक दल है, लिहाजा दल बदलू विधायकों और नेताओं से बीजेपी को कोई असर नहीं होगा.


'325 सीटें जीतेगी बीजेपी'
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस बार के उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी फिर 325 सीटें लेकर आएगी. वहीं पंजाब की वर्तमान राजनीति पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद तो पंजाब की राजनीति में प्रदूषण आ गया है. पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है लिहाजा कांग्रेस पार्टी को तो माफी मांगना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को नया मुल्ला तक कह डाला.


कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह के आरएसएस को दीमक वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देश को अगर किसी राजनीतिक दल ने दीमक की तरह चाटा है तो वह कांग्रेस पार्टी है. विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शासनकाल देश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, लिहाजा देश में कांग्रेस पार्टी ही दीमक है.


ये भी पढ़ें


UP Elections 2022 Live: बीजेपी छोड़ने के बाद बोले धर्म सिंह सैनी- हर दिन 20 तारीख तक मंत्री और विधायक इस्तीफा देंगे


UP Election: बीजेपी विधायक विनय शाक्य की बेटी ने चाचा पर लगाया अपने पिता के अपहरण का आरोप, कही ये बात