UP Election 2022: सीएम योगी ने बीजेपी के चुनावी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ये है इसकी खासियत
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने प्रत्याशी खोजने में समय लगाए, बीजेपी को सुझाव देने में नहीं.
UP Assembly Election 2022: चुनावी प्रचार अभियान को रफ्तार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं के लिए प्रचार रथ रवाना किये. सीएम योगी ने इन एलईडी वैन को झंडी दिखाकर पार्टी कार्यालय से रवाना किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
सरकार ने काम करके दिखाया-योगी
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा की 403 विधानसभाओं में आज प्रचार रथ जा रहा. अपने चुनाव प्रचार अभियान को वैन के माध्यम से आगे बढ़ाने जा रहे. डबल इंजन की सरकार ने काम करके दिखाया. 25 करोड़ जनता के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया. गांव के विकास, गरीब के उत्थान, किसान के जीवन में खुशहाली लाने और नौजवान के लिए काम किया. सबका विकास किया लेकिन तुष्टिकरण नहीं. आज इंद्रदेव भी बरसात के रूप में कृपा बरसा रहे हैं.
जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे-बीजेपी अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भ्रष्ट और बेईमानों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने वाली पहली सरकार योगी सरकार है. हम जनता के सामने आशीर्वाद लेने जा रहे. हम फिर सरकार बनाकर गरीबों की सेवा करेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बीजेपी का प्रचार अभियान का जो रथ रवाना हुआ वो सपा गठबंधन, बसपा, कांग्रेस के अनैतिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगा. जब बीजेपी सरकार होती है तो गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों का पलायन होता है. सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के नागरिकों को पलायन करना पड़ता है. प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो अपने प्रत्याशी खोजने में समय लगाए, बीजेपी को सुझाव देने में नहीं.
एलईडी वैन में क्या खास है
बात करें इन एलईडी वैन यानी प्रचार रथ की तो इसमे बड़ी स्क्रीन पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से जुड़े वीडियो दिखाए जाएंगे. साथ ही विपक्षी दलों की सरकारों के समय की कमियां दिखाकर निशाना भी साधा जाएगा. इन वैन के माध्यम से बीजेपी के थीम सांग और नए नारे 'सोच ईमानदार, काम दमदार... यूपी फिर मांगे बीजेपी सरकार' को जन जन तक पहुंचाया जाएगा. इन वैन में एलईडी के ऊपर सीसीटीवी कैमरा भी लगे हैं. इससे इनकी सुरक्षा तो होगी साथ ही जो लोग एलईडी देखने सामने आएंगे उनके वीडियो भी रिकॉर्ड होंगे. आने वाले दिनों में बीजेपी इन वीडियो को भी दिखाएगी की किस तरह प्रदेश में उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है. वैसे तो विभिन्न राजनीतिक दल इस तरह से एलईडी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इस चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में एलईडी वैन निकालने वाला पहला दल बीजेपी है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: कैराना में गृह मंत्री अमित शाह ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, लोगों में बांटे पर्चे