UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. कई विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. करीब सात विधायक बीजेपी का दामन छोड़ चुके हैं, जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य भी मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं अब तक कितने विधायक बीजेपी छोड़ चुके हैं.


बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक


रोशन लाल वर्मा



  • शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक है

  • लोधी समाज से आते है

  • लगातार तीन बार के विधायक है

  • 12 सितम्बर 2016 को बीएसपी से बीजेपी में आए थे


बृजेश प्रजापति



  • बांदा जिले की तिंदवारी से विधायक है

  • एक बार के विधायक है, कुम्हार समाज से आते है

  • मौर्या के करीबी हैं, बसपा सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे

  • 2016 में ही मौर्य के बीजेपी में आने के बाद बसपा से बीजेपी में आए थे


 


भगवती प्रसाद सागर



  • कानपुर के बिल्हौर से विधायक है

  • पूर्व मंत्री हैं और 4 बार के विधायक हैं

  • एससी में धोबी समाज से आते है

  • झांसी जिले से भी विधायक रह चुके है

  • · 2016 में ही मौर्य के बीजेपी में आने के बाद बसपा से बीजेपी में आए थे.


ये भी पढ़ें


Swami Prasad Maurya के इस्तीफे पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कर दिया ये बड़ा दावा, जानें क्या कहा है?


UP Corona Update: कोरोना की तीसरी लहर में फिर मंडराया दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी का संकट, दर्द सुनकर छलक उठेंगे आंसू