UP Election 2022: मायावती आज आगरा में करेंगी रैली, शाह-योगी पश्चिमी यूपी में दिखाएंगे दम तो अखिलेश-जयंत की जोड़ी रथ पर रहेगी साथ
बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज आगरा में एक रैली को संबोधित करेंगी. बीएसपी के वोटरों को साइलेंट वोटर माना जाता है और ऐसे में मायवती की यूपी में पहली चुनावी रैली पर लोगों की निगाहें हैं.
UP Election 2022: यूपी में चुनाव जोरों पर है, पहले चरण की वोटिंग भी जल्द होने वाली है. ऐसे में आज का दिन यूपी में सियासी हलचल से भरा रहने वाला है. आज से चुनावी मैदान में बीएसपी अध्यक्ष मायावती की एंट्री हो रही है. शाह-योगी भी पश्चिमी यूपी में दम दिखाएंगे तो अखिलेश-जयंत की जोड़ी रथ पर साथ होगी.
मायावती की आगरा में रैली
बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती दोपहर 1 बजे आगरा में रैली करेंगी. बीएसपी के वोटरों को साइलेंट वोटर माना जाता है और ऐसे में मायवती की यूपी में पहली चुनावी रैली पर देश की निगाहें हैं.
गृहमंत्री अमित शाह होंगे अलीगढ़ में
देश के गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह दोपहर 12 बजे अलीगढ़ के अतरौली में जनसभा करेंगे. इसके बाद बदायूं में चुनाव प्रचार में जुटेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुलंदशहर और मथुरा में चुनाव प्रचार करेंगे. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में प्रचार करेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी एक साथ में रथ यात्रा निकालेंगे. रथयात्रा शामली से शुरू होकर गाजियाबाद तक जाएगी. पश्चिमी यूपी में कुल 136 सीट आती हैं जिनमें से अधिकांश में पहले दो चरणों में वोटिंग हो जाएगी.
पहले चरण की 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. पिछली बार बीजेपी इसमें से 109 सीट जीती थी लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं और इसीलिए बीजेपी यहां ज्यादा दम लगा रही है.
यह भी पढ़ें-