UP Election 2022: योगी सरकार में गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकारी आवास को खाली करते समय टोंटी भी उखाड़ कर ले जाते हैं लेकिन इधर योगी और मोदी लगातार टोंटी के माध्यम से लोगों को जोड़ने में लगे हुए हैं औरथा घर-घर इसी टोंटी के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. गन्ना मंत्री सुरेश राणा दिव्यांग दिवस के अवसर पर शामली पहुंचे थे. समाज कल्याण विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन में किया गया था.


राणा ने दिव्यांगों को उपकरण वितरण करने के बाद योगी सरकार के विकास कार्यों की बखान की. उन्होंने बताया कि जल्द ही जनपद को सात सौ बेड का एक मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल बन कर पूरा हो चुका है और जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती होगी. राणा ने कहा कि शामली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विंग स्विमिंग पूल से लैस एक 45 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम भी प्रस्तावित है जिसमें निशानेबाजी, तैराकी और कुश्ती के कोच भी तैनात किए जाएंगे और उसका बहुत जल्द निर्माण कार्य चालू हो जाएगा.


उन्होंने विकास कार्यों का गुणगान करते हुए कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जनपद और प्रदेश समेत पूरे देश में सड़कों और हाईवे का जलसा बिछा दिया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बेटियां, बहनें, महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं और लूटपाट जैसी घटनाएं आम थीं लेकिन अब योगी सरकार है किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि कोई हमारी मां, बहन की तरफ आंख उठाकर भी देख ले. 


Omicron Variant: अफ्रीकी देशों से आए 10 विदेशी नागरिक 'Not Reachable', बेंगलुरु प्रशासन के फूले हाथ-पैर


क्या मौजूदा कोरोना वैक्सीन Omicron पर काम नहीं करती है? स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए वैरिएंट को लेकर दिए ये जवाब