UP Assembly Election 2022: मिर्जापुर के अदलहाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा नेता अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, "वह कहते हैं कि मैं आ रहा हूं, ताल ठोक के, लाल टोपी. अरे! ताल ठोक के लाल टोपी क्या गुंडई करने आ रहे हो. अतीक अहमद की संपत्ति पर सीएम योगी ने बुलडोजर चलवा दिया और मकान बनाकर गरीबों को बांट दिया. क्या उस पर फिर बुलडोजर चलाने आओगे?"


स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा, "क्या मंदिर का निर्माण रोकवाने आ रहे हो, गरीबों का शौचालय छुड़ाने आ रहे हो, महिलाओं पर अत्याचार करने आ रहे हो, तुम लाल टोपी हो तो क्या हुआ, यहां बैठे हुए सभी भारत माता के लाल हैं. भारत माता के लाल, लाल टोपी को अब नहीं आने देंगे. अब केवल कमल खिलेगा."


स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर साधा निशाना


 व्यापारियों के यहां पड़ रहे छापे पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "यह तो परमानेंट पड़ता रहता है. इतना पैसा क्यों रखते हैं. दो-दो, तीन-तीन सौ करोड़ क्यों रखें हैं. राजनीति व्यापार थोड़ी है. राजनैतिक दल बनाए हैं तो वंशवाद-जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करनी चाहिए. राजनीति व्यापार नहीं मिशन है, जो गरीबों की सेवा कल्याण के लिए बना है. हमारा गौरवशाली अध्याय है. श्यामाचरण मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश के गौरव थे. आज नरेंद्र मोदी नेतृत्व कर रहे हैं. दिल्ली में एक ही मकान नहीं है. जनता की सेवा के लिए दल बनता है और जनता की सेवा के लिए सरकार बनाते हैं. अपनी कोठियां भरने के लिए थोड़ी न सरकार बनाते हैं."


ये भी पढ़ें :-


IT Raid: कौन हैं अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी, जिनके ठिकानों पर पड़ी है आयकर विभाग की रेड?


​​Shamli News: शामली में दो लोगों को पहले धारदार हथियार से काटा गया, फिर मारी गई गोली, इलाके में फैली दहशत