UP Assembly Election 2022: हापुड़ के पिलखुवा पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने प्रदेश को कर्जदार बना दिया था जबकि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को कर्ज मुक्त कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस का सूर्यास्त हो जाएगा.
मौर्य प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में पिलखुवा पहुंचे थे. कार्यक्रम का आयोजन धौलाना से भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर के समर्थन में किया गया था. इस दौरान उन्होंने पूछा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से आप को अंतर साफ दिखाई दे रहा है या नहीं.
आज की भाजपा सरकार का विकास दिल्ली तक-मौर्य
उन्होंने जवाब दिया कि आज भाजपा की सरकार है तो विकास आपको अलग ही दिखाई दे रहा होगा. पिछली सरकारों में धौलाना का विकास आपको पता होगा लेकिन आज की भाजपा सरकार का विकास दिल्ली तक दिखाई दे रहा है. उन्होंने बिजली के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और भाजपा सरकार में अंतर की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि 2017 में आप लोगों ने आशीर्वाद दिया था लेकिन धौलाना विधानसभा छूट गई थी. भाजपा के युवा प्रत्याशी धर्मेश तोमर को आपके पास भेजा है और यहां से विजयी बनाकर भेजिए. आपको पता चलेगा कि विधायक का मतलब क्या है. अखिलेश के विधायकों को भी आपने देखा है. मौर्य ने 10 फरवरी को मदद करने की याद दिलाई और कहा कि पहले चरण का मतदान याद रखना.
इसके साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से रोकने के लिए नाग-नागिन का गठबंधन बना. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि 2019 के बाद 2022 में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें. उन्होंने विश्वास जताया कि 2022 में आपके आशीर्वाद और प्यार से 300 का आंकड़ा पार कर लेंगे लेकिन उसमें धौलाना का विधायक जरूर चाहिए.
Covishield और Covaxin टीकों को बाजार में बेचने को मिली मंजूरी, DGCI ने रखी ये शर्त