UP Election 2022: निषाद पार्टी के इकलौते विधायक थे बाहुबली विजय मिश्रा, अब खुद संजय निषाद हराने में जुटे, किया ये दावा
Gyanpur सीट पर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे निषाद पार्टी प्रमुख डॉ संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने गोरखपुर प्रदर्शन के दौरान चली गोली को याद कर सपा को वोट न देने की बात कही.
Nishad Party Campaign In Gyanpur Bhadohi: यूपी में अंतिम चरण के लिए निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad) ने ज्ञानपुर (Gyanpur) विधानसभा सीट पहुंचकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. जनसभा के माध्यम से संजय निषाद ने विपक्ष पर खूब हमला किया है तो वहीं जनता से भगवान श्रीराम के नाम पर मतदान करने की अपील की है. इस दौरान बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का नाम लिए बिना कहा कि वो सोचते हैं, यहां के लोग उनके हैं और मैं कहता हूं की हमारा समाज किसी का नहीं है, बल्कि खुद का है और अपने ही समाज की पार्टी को वोट देगा.
सपा ने हमारे कार्यकर्ताओं पर चलवाई थी गोली- डॉ निषाद
ज्ञानपुर विधानसभा सीट से भाजपा गठबंधन में निषाद पार्टी के प्रत्याशी विपुल दुबे के समर्थन में वोट मांगने आए डॉ संजय निषाद ने मंच से विपक्ष को भोजपुरी में खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि हमने पहले कांग्रेस को, फिर बसपा को, फिर सपा को वोट किया लेकिन किसी ने हमें सम्मान नहीं दिया. हम विरोध स्वरूप गोरखपुर में धरना दिए तो सपा की सरकार ने गोली चलवा दिया, जिसमें हमारा एक कार्यकर्ता मारा गया व कई कार्यकर्ता घायल हुए. उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया, तभी से हमने सोचा है कि निषाद पार्टी कभी भी सपा को वोट नहीं देगी और ना बसपा को, ना कांग्रेस को देंगे. जैसे भगवान राम को विजय दिलाने में निषाद राज ने साथ दिया था, उसी प्रकार हम राम का मंदिर बनाने वाले भाजपा को विजयी बनाने का काम करेंगे.
UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने भदोही में की जनसभा, CM Yogi के लिए कही ये बात
80-20 को लेकर कही ये बात
निषाद समाज के लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि वे निषाद पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं और सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों के जमानत जब्त कराने का काम करें. वहीं सभा समाप्त होने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि काली मैया कहत बानी की उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा, कांग्रेस सब साफ बा-साफ बा. जनसभा में भीड़ देख डॉ संजय निषाद ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का नाम लिए बिना उसके तिलिस्म को तोड़ने की बात कही. वहीं वे यह भी कहते नजर आए कि 2017 में वो जीता था, लेकिन वो वोट हमारे पार्टी का था, जिसका लेबल इस बार हटाना है और उसे हराना है. डॉ संजय निषाद लगातार घूमफिर के 80-20 की बात कहते हुए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलते नजर आए.
ज्ञात हो की 2017 में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा चौथी बार विधायक बन निषाद पार्टी का खाता खोल विधानसभा में गए थे, ऐसे में क्या इस बार निषाद पार्टी अपनी जीत रिपीट कर पाएगी? क्या अपनी सीट को बचाने में कामयाब होगी? साथ ही क्या इस बार दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ रहे बाहुबली विधायक अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख पाएंगे? ये बातें आने वाली 10 मार्च को ही पता चलेंगी.