(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: यूपी के चुनावी घमासान में बीजेपी ने झोंकी ताकत, हफ्ते भर के भीतर चौथी रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
यूपी के तीन जिले मथुरा, आगरा, बुलंदशहर में पीएम मोदी के जन चौपाल का कार्यक्रम है. दोपहर 1.30 बजे होने वाला ये कार्यक्रम वर्चुअल रैली ही होगी, जिसे बीजेपी ने जन चौपाल का नाम दिया है.
UP Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान जोरों पर है, खुद प्रधानमंत्री भी प्रचार में रम चुके हैं. यूपी से लेकर गोवा तक बीजेपी प्रधानमंत्री के चेहरे का इस्तेमाल करना चाहती है. यही वजह है कि यूपी में एक हफ्ते में प्रधानमंत्री की आज चौथी रैली होने वाली है. आज यूपी के तीन जिले मथुरा, आगरा, बुलंदशहर में पीएम मोदी के जन चौपाल का कार्यक्रम है. दोपहर 1.30 बजे होने वाला ये कार्यक्रम वर्चुअल रैली ही होगी, जिसे बीजेपी ने जन चौपाल का नाम दिया है.
आज के बाद फिर 10 फरवरी को होगी रैली
यूपी के बाद शाम 5.30 बजे पीएम मोदी उत्तरी गोवा की जनता को वर्चुअल मीडियम से संबोधित करेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश के लिए 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली होने वाली है. पश्चिमी यूपी वो इलाका है जहां बीजेपी के दिग्गज पूरी मेहनत कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेता रोजाना पश्चिम यूपी की गलियों में घूम रहे हैं और बीजेपी के लिए वोट जुटा रहे हैं. आज भी अमित शाह का बागपत और अमरोहा में चुनाव प्रचार है.
सीएम योगी भी आज मथुरा में करेंगे प्रचार
इसी तरह सीएम योगी भी पश्चिमी यूपी में लगातार प्रचार कर रहे हैं. सीएम योगी आज मथुरा और अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. मथुरा की एक और अलीगढ़ की तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे. दोपहर 1.15 बजे मथुरा की माट विधानसभा सीट के 9 झील इलाके में प्रचार करेंगे. दोपहर 2.15 बजे माट विधानसभा क्षेत्र के ही टेंटी गांव में जनसभा का कार्यक्रम होगा. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे अलीगढ़ के अक्रावाद में चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 4.15 बजे अलीगढ़ के कैलाश फार्म में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे अलीगढ़ के ही इगलास में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में जसनभा करेंगे.
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी पश्चिमी यूपी के तीन जिले में प्रचार का कार्यक्रम है. राजनाथ सिंह बुंदेलखंड, हमीरपुर और महोबा में प्रचार करेंगे. शनिवार को राजनाथ सिंह प्रचार के लिए ताजनगरी आगरा में पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीएम योगी को बुलडोजर वाला बाबा बताया था.
यह भी पढ़ें-