UP News: बहराइच में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कार्यक्रम को पुलिस ने रोका, इस वजह से हुई कार्रवाई
UP News: यूपी के बहराइच में कोविड-19 के नियम का उल्लंघन कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक कार्यक्रम कर रहे थे. इस कार्यक्रम को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रोक दिया है.
UP News: यूपी के बहराइच में कोविड-19 के नियम का उल्लंघन कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक कार्यकर्म कर रहे थे. इस कार्यक्रम को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस द्वारा जो कार्यक्रम किया जा रहा है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा आचार संहिता की जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इसी वजह से ये कार्रवाई की गई है.
कार्यक्रम को रोकने पर नाराज हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी
कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करने और आचार संहिता की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्यक्रम को रोक दिया. कार्यक्रम को रोके जाने पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी नाराज हुए. उन्होंने डीएम से टेलीफोन पर बात की जिसमें डीएम ने साफ तौर पर कहा कि आप का कार्यक्रम बिना अनुमति के किया जा रहा है.
पुलिस पर जानबूझकर कर कार्यक्रम को रोकने का आरोप
इस मामले में नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि कुछ कार्यकर्ताओं के साथ आज सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एक कार्यक्रम किया जा रहा था जिसको पुलिस ने जान बूझकर नहीं करने दिया.
ये भी पढ़ें-