UP Election: अयोध्या से जन संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी 2022 के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे. 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर अलग-अलग पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बाहुबली और प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अब मंगलवार को अयोध्या से ताल ठोकने जा रहे हैं.


जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर रघुराज प्रताप सिंह मंगलवार को अयोध्या से अपने चुनावी समर का शुभारंभ करेंगे लेकिन उनकी जन संकल्प यात्रा के पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी को पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ना है और 2022 केवल चुनावी वर्ष है. इसलिए उनके इस तरह के कार्यक्रम का मकसद चुनाव लड़ना और जीतना है.


अयोध्या जाएंगे राजा भैया


मंगलवार को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. उसके बाद यूपी के लिए जनसंकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. साफ जाहिर है कि उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनावी महासमर में वह भी पूरे प्रदेश में ताल ठोकेंगे. अयोध्या से शुरू होने वाली उनकी जन संकल्प यात्रा इसी का आगाज है.


डॉ. कैलाश नाथ ओझा ने कहा, 'हमारे अपने उद्देश हमारे अपने सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. हमारी योजना है कि हमें पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ना है. कौन कहां से लड़ेगा इसकी क्या रणनीति बनेगी, इसका निर्णय हमारे माननीय अध्यक्ष करेंगे. चुनाव लड़ना है यह हमारी रणनीति है. 2022 केवल चुनाव का वर्ष है. जो भी पॉलिटिकल पार्टी है उसका मकसद है सिर्फ चुनाव लड़ना. चुनाव लड़कर चुनाव जीतना यही हमारी नीति है.



यह भी पढ़ें:
Acid Attack In Raebareli: शादी न होने से नाराज युवक ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, गिरफ्तारी के बाद खोले कई राज
Youtubers को भारी पड़ गई ये गलती, पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल