UP Election: गाजीपुर जनपद से राजभर, सिबगतुल्लाह अंसारी और सुनीता सिंह ने भरा पर्चा, मीडिया से कही यह बात
Nomination from Ghazipur Assembly Constituency: जनपद गाजीपुर में कल नामांकन के दूसरा दिन था. इस दौरान कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा, जिनमें ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हैं.
Three Candidates filed nomination on the second day of nomination in Ghazipur District: जनपद गाजीपुर (Ghazipur) में कल नामांकन के दूसरे दिन कुल 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा, जिसमें जहुराबाद (Zahoorabad) विधानसभा से ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar), मोहम्मदाबाद विधानसभा (Mohammadabad Assembly) से सिबगतुल्लाह अंसारी (Sibgatullah Ansari) और जमानिया विधानसभा (Zamania Assembly) से बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) और विधायक सुनीता सिंह (MLA Sunita Singh) ने अपना नामांकन भरा. इस सीट पर चुनाव सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को होना है.
बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) सुनीता सिंह (Sunita Singh) के समर्थकों ने की बैरीकेडिंग (Barricading) के अंदर की नारेबाजी, मीडिया से कही यह बात
जमानिया विधानसभा से अपन पर्चा दाखिल करने के बाद, जब बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह बाहर आरही थीं, उसी दौरान उनके समथकों ने बैरीकेडिंग के अन्दर नारेबाजी कर आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct Violation) किया. इस दौरान अधिकारी मूक दर्शक बने यह नजारा देखते रह गए.
नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह मीडिया से मुखातिब हुईं. जहां उन्होंने बताया कि, "इस बार भी जमानिया की जनता सुनीता सिंह को भारी मतों से जिताकर भेजेगी." उन्होंने आगे कहा कि, "क्षेत्र में उनके जरिये किये गए विकास कार्यों (Development Works) के आधार पर, जनता आगे बढ़कर चुनावों में हिस्सा में ले रही है." उन्होंने इस पार आगे कहा, "जमानिया गड्ढे में तब्दील हो गया था, मेरे जरिये रोड-सड़क, विद्यालय के साथ ही बहुत सारे काम कराए गए पीपा पुल (Pipa Bridge) बनाया गया है.
सुनीता सिंह ने इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) जमकर बरसीं. उन्होंने कहा, "हम (सुनीता सिंह) तो कह ही रहे हैं, ओमप्रकाश जी कभी विधायक नहीं बनते वह तो बीजेपी में आकर विधायक बन गए. यहां आने से उनका सपना साकार हो गया, अन्यथा कभी विधायक नहीं बनते इस बार वह अपनी हार देख लेंगे क्योंकि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा कर दी है.
सिबगतुल्लाह अंसारी (Sibgatullah Ansari) ने नामांकन के बाद मीडिया को बताई यह बात
गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर हमेशा से अंसारी बंधुओं (Ansari Brothers) का दबदबा रहा है. इस बार इस विधानसभा सीट से अंसारी बंधुओं में सबसे बड़े सिबगतुल्लाह अंसारी ने नामांकन के बाद मीडिया से चुनावी मुद्दों को लेकर मुखातिब हुए. इस दौरना उन्होंने कहा कि, "इस चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार (Corrupt Government) को उखाड़ फेंकना और बेरोजगारों (Unemployed) को रोजगार से जोड़ना हमारे मुद्दों में शामिल है. इसके अलावा मोहम्मदाबाद क्षेत्र (Mohammadabad Assembly) की सबसे बड़ी समस्या गंगा (Ganga) कटान है, जिसके लिए प्लानिंग पर काम करना है, साथ ही क्षेत्र की जर्जर सड़कें भी प्रमुख मुद्दों में शामिल हैं.
सपा (SP) प्रत्यशी सिबगतुल्लाह अंसारी से जब पहले चरण में हुए मतदान को लेकर पूछा गया तो उन्हों ने कहा सपा जीत रही है. उन्हों ने आगे कहा, पूर्वांचल (Purvanchal) तक आते-आते बीजेपी हवा हो जाएगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अंसारी ने कहा कि, "पिछले पांच सालों में क्षेत्र का विनाश हुआ है, विकास का ढिंढोरा पीटने वालों को विकास कर के दिखाया जाएगा. मोहम्मदाबाद की जनता परिवर्तन चाहती है. वहीं तीनों भाइयों के इन चुनावों में अलग-अलग कार्य करने पर कहा कि, कहीं कुछ नहीं आवाम जानती है कि हमारे साथ क्या मजबूरी है.
जिलाधिकारी (District Magistrate) मंगला प्रसाद सिंह सुनीता सिंह के जरिये आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बताई यह बात
वहीं गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिले में चुनावों के नामांकन की स्थिति को लेकर बताया कि, "जनपद में कुल तीन लोग ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है. जमानिया विधायक के समर्थकों के जरिये बैरीकेडिंग के अंदर की गई नारेबाजी पर जिलाधिकारी ने कहा कि, "हम लोग वीडियो (Video) देख रहे हैं और भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के नियमों के मुताबिक जो भी संवैधानिक कार्यवाही (Constitutional Action) होगी वह की जाएगी.
यह भी पढ़ें: