UP Election: सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य राजपाल सैनी अपने बेटे शिवान सैनी के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने के बाद मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राजपाल सैनी का जोरदार स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया.


राजपाल सैनी और उनके बेटे ने 7 अगस्त को लखनऊ में सपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं राजपाल सैनी ने मंच से बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने मंच से दिए अपने एक बयान में कहा की बीजेपी के राज में मुस्लिम और दलित समाज का जमकर उत्पीड़न हुआ है.


समाजवादी पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बात


उन्होंने कहा, 'दलितों ने बीजेपी को वोट दिया लेकिन बीजेपी ने पूरे प्रदेश में कोई दलित अधिकारी नियुक्त नहीं किया. 2022 में अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो प्रदेश में दलित अधिकारियों को चार्ज दिया जाएगा. आपने अभी तक बीजेपी को वोट दिया लेकिन आपके समाज का ना ही तो किसी थानेदार को चार्ज दिया गया ना ही तहसीलदार को, मैं ये निश्चित रूप से कहता हूं कि अगर आपने समाजवादी पार्टी का साथ दिया तो 2022 के चुनाव के बाद आपके समाज का थानेदार होगा. आपके समाज का तहसीलदार होगा, आपके समाज के एमपी, एमएलए होंगे.'


कार्यक्रम में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां


खास बात ये रही की समाजवादी पार्टी के इस अभिनन्दन कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गयी. जहां मंच में पर बैठे सपा के सभी नेता बिना मास्क लगाए एक दूसरे से चिपककर बैठे हुए थे तो वहीं कार्यक्रम में आए सैकड़ों सपा कार्यकर्ता भी बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. 


ये भी पढ़ें :-


अफगानिस्तान पर पीएम मोदी ने सवर्दलीय बैठक बुलाए जाने का दिया निर्देश, विपक्ष को दी जाएगी जानकारी


इंदौर: चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम युवक के साथ मारपीट मामले में 2 लोग गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज