UP Election Result 2022: चुनाव आयोग के मुताबिक- पहले एक घंटे के रुझान में BJP और SP में कौन आगे, कौन पीछे? जानिए- पूरी डिटेल्स
UP Assembly Election Result 2022: यूपी विस चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और पहले एक घंटे के रुझानों में BJP गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं सपा का प्रदर्शन भी आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है.
UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और पहले एक घंटे के रुझानों में बीजेपी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन भी आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है. पहले एक घंटे के रुझानों को समाजवादी पार्टी, बीजेपी गठबंधन को कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी गठबंधन को पहले एक घंटे में 116 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं सपा को 88 सीटों पर, बीएसपी को 5 सीटों पर और कांग्रेस केवल 3 सीटों पर ही बढ़त हासिल किया है.
बड़ी सीटों का हाल
योगीनाथ सरकार के सभी मंत्री अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से आगे चल रहे हैं.
अमेठी से संजय सिंह आगे चल रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिल नगर सीट से आगे चल रहे हैं.
नोएडा सीट से पंकज सिंह आगे.
मेरठ की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे.
बेबी रानी मौर्या आगे चल रही हैं.
अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं.
अब्बास अंसारी मऊ सीट से पीछे चल रहे हैं.
मथुरा से श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं.
देश की राजनीति पर होगा बड़ा असर
यूपी चुनाव के नतीजों का असर देश की राजनीति पर तो पड़ेगा ही, इसका सबसे अधिक असर बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ेगा. दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में होंगे.
उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक सांसद भेजने वाला राज्य है. यूपी में बीजेपी को मिलने वाली जीत या हार का असर उसके मिशन-2024 पर पड़ेगा. यही कारण था कि चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में सक्रिय हो गए थे. वो एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. चुनाव के दौरान भी वो लगातार रैलियां करते रहे. वो अंतिम चरण के मतदान के दौरान अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में 3 दिन तक डटे रहे.
यह भी पढ़ें