UP Election Result: अलीगढ़ की सभी सात सीटों का क्या रहा हाल, यहां जानें खिला कमल या चली साइकिल
Aligarh: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की लहर ने अलीगढ़ को लपेट लिया. दरअसल यहां की सभी 7 सीटों पर बीजेपी के वर्तमान विधायकों ने फिर जीत दर्ज की.
![UP Election Result: अलीगढ़ की सभी सात सीटों का क्या रहा हाल, यहां जानें खिला कमल या चली साइकिल up election result 2022 aligarh all 7 seats won by bjp all current mla retained their seats ANN UP Election Result: अलीगढ़ की सभी सात सीटों का क्या रहा हाल, यहां जानें खिला कमल या चली साइकिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/cd0a7ed580ab2dd09abe0fc3cc3697f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Election Results: अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी सातों विधानसभाओं में जीत हासिल की है. सबसे अंतिम परिणाम वीवीआइपी सीट मानी जाने वाली अतरौली का आया. यहां से बीजेपी के संदीप सिंह विजयी हुए हैं. संदीप सिंह दिवंगत कल्याण सिंह के पोते हैं और दोबारा अतरौली से विधायक बने हैं. मीडिया से बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि लगभग 40000 वोटों से हमने अतरौली विधानसभा से विजय हासिल की है और एक बार फिर से जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता ने विश्वास जताया है.
7 की 7 सीटें हम दोबारा जीते- संदीप सिंह
उन्होंने कहा कि लगातार 5 वर्ष तक हमने आम लोगों के बीच में रहकर आम लोगों की सेवा की यह उसी का नतीजा है कि इस कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी जहां पूरे प्रदेश भर में भी इस तरह की स्थिति को झेला उसके बावजूद भी आज प्रचंड बहुमत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में चुनकर आई है. कहीं ना कहीं हम आमजन के दिल में अपनी जगह बना पाए. योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में आज कमल खिलाने का कार्य किया गया है. विधायक सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में 7 की 7 सीटें जीत हमने रिपीट किया है. इसका क्रेडिट भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को देना चाहूंगा क्योंकि ये कार्यकर्ताओं ने अपना मान कर चुनाव लड़ा था यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है.
UP Election Result: यूपी में मिली करारी हार के बाद क्या बोले अखिलेश यादव, जानिए पहला रिएक्शन
फिर से चलेगा बुल्डोजर- संदीप सिंह
संदीप सिंह ने कहा कि जितना भी चुनाव हुआ है अलीगढ़ में, सबसे आखरी काउंटिंग मेरी खत्म हुई है. परिणाम सारे नियमों से आ रहे हैं. सारे नियमों का पालन करते हुए वोटिंग की गिनती की गई, इसमें कहीं पर भी कोई धांधली नहीं की गई है. हमारी प्राथमिकता जिस तरीके से सरकार पहले से करती आ रही है, सरकार की योजनाओं के माध्यम से आने वाले 100 दिनों का एक एजेंडा तैयार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो बुलडोजर सर्विस पर गए थे, वह वापस आने वाले हैं. और एक बार फिर से जितने गुंडे माफिया हैं जिनके हौसले बुलंद होते थे, 1 महीने में वह सोच रहे थे कि उनकी सरकार बनने वाली है. उनके हौशलों को पस्त करने का काम किया है और बुल्डोजर फिर से चलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)