UP Election Result 2022: फाजिल नगर विधानसभा के एक बूथ पर गिनती पर रोक, स्वामी प्रसाद मौर्य लड़ रहे हैं इस सीट से चुनाव
UP Election Result 2022: यूपी विस चुनावों के नतीजे आने हैं. चुनाव आयोग ने फाजिलनगर विस के एक बूथ के मतों की गिनती पर रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए इस पर रोक लगा दी है.
UP Election Result 2022: आज यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजे आने हैं. इसी बीच अब कुशीनगर में वोटों की गिनती शुरू होने में देर हो सकती है. चुनाव आयोग ने फाजिलनगर विधानसभा के एक बूथ के मतों की गिनती पर रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए इस पर रोक लगा दी है. बूथ नंबर 105 राजापाकड़ के मतों की गिनती पर भी रोक लगा दी गई है.
चुनाव आयोग ने ये निर्णय मतदानकर्मियों की लापरवाही के चलते लिया है. जानकारी के मुताबिक मतदानकर्मियों ने मॉकपोल को डिलीट नहीं किया था. चुनाव आयोग का कहना है कि हार जीत का अंतर कम होने पर ही इस बूथ के मतों की होगी गिनती. यहां बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
अखिलेश-शिवपाल पर सबकी नज़रें
बता दें कि इस बार सभी की निगाह सपा का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी पर है. यहां की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने केन्द्र सरकार में मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को उतारा था. बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के निजी सुरक्षा गार्ड थे और मुलायम सिंह यादव ने उनको साइकिल के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा तक भेजा था. इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव सपा के सिंबल पर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं
यह भी पढ़ें