UP Election Result 2022: लखीमपुर खीरी से चुनावी रुझान सामने आ गए हैं. इन रुझानों में कुल 8 सीटे हैं जिनमें से 5 पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है. इसमें गोला गोकर्णनाथ, धौरहरा, लखीमपुर और श्रीनगर सीट से बीजेपी को बढ़त हासिल है. पहले ऐसा माना जा रहा था कि लखीमपुर खीरी में हुए विवाद के चलते यहां बीजेपी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि शुरुआती रुझानों में ऐसा नजर नहीं आ रहा है. 


लखीमपुर खीरी की सीटें


लखीमपुर - इस सीट से बीजेपी के योगेश वर्मा आगे चल रहे हैं. 


श्रीनगर - बीजेपी की मंजू त्यागी इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. 


कस्ता - इस सीट पर समाजवादी पार्टी के सुनील कुमारा लाला ने बीजेपी के सौरभ सिंह को पीछे छोड़ बढ़त बनाई हुई है.


पलिया -  इस सीट से बीजेपी के हरविंदर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी आगे चल रहे हैं. 


मोहम्मदी - इस सीच से भी सपा को बढ़त हासिल हुई है. सपा के दाउद अहमद ने बीजेपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह तिवारी को पीछे छोड़ दिया है.


धौरहरा - इस सीट से बीजेपी के योगेश वर्मा, सपा के उत्कर्ष वर्मा को पीछे छोड़ बढ़त बनाए हुए हैं.


गोला गोकर्णनाथ - इस सीट पर भी बीजेपी के अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को पीछे छोड़ बढ़त बनाई हुई है.


निघासन - मतगणना जारी.


क्या था विवाद


लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पैतृक गांव बनवीरपुर है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हर साल यहां अपने पिता की स्मृति में एक दंगल का आयोजन कराते हैं. बीते साल 3 अक्टूबर को भी बनवीर पुर गांव में दंगल का आयोजन होना था, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि आ रहे थे. डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर बनवीरपुर गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर तिकुनिया इलाके में अग्रसेन मैदान में उतरना था.


लखीमपुर और आसपास के जनपदों के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने एक नोटिस जारी करके किसानों से हेलीकॉप्टर लैंडिंग वाली जगह पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने का आवाहन किया था. किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम का पूरा रूट बदल दिया.


पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, इससे नाराज आशीष मिश्रा ने किसानों को सबक सिखाने के इरादे से उन्हें कुचल कर मार डाला था. हालांकि, किसानों को कुचलकर भागते वक्त आशीष मिश्रा की थार जीप और काफिले में चल रही एक फॉर्च्यूनर कार पलट गई. आक्रोशित किसानों ने दोनों कारों में आग लगा दी और कार सवार तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था.