(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election Result 2022: रुझानों में बीजेपी को मिल रही जीत के बीच भाजपा सांसद हेमा मालिनी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं इस बीच भाजपा सांसद हेमा मालिनी की भी पहली प्रतिक्रिया आई है.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे (UP Assembly Election Result) आज घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी (BJP) बहुमत का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है. इसे देखते हुए बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. वहीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी रुझानो में बीजेपी की जीत को देखते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है.
रुझानों को देखकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जाहिर की
बीजेपी सासंद हेमा मालिनी ने रुझानों को देखते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि, ”हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी; हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और..”
योगी जी ने महिलाओं को सुरक्षा दी- हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि, “योगी जी ने महिलाओं को सुरक्षा दी थी और इसी का असर हुआ है. महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.
रुझानों में बीजेपी चल रही है आगे
इधर चुनाव अयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों से आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 112 सीटों से आगे है. शाम तक तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि इस बार प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. हालंकि रूझानों में बीजेपी की सरकार फिर से बनती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें
UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार
Uttarakhand Result 2022: लालकुआं सीट से हारे पूर्व सीएम हरीश रावत, पिछले दो चुनाव में भी हुई थी हार