UP Election Result:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के परिणाम (UP Asssembly Election Result) घोषित किए जा चुके हैं. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने देर रात राज्य की 403 सीटों में 402 सीटों पर चुनाव नतीजे घोषित किए. इसी के साथ यूपी में एक बार फिर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. यानी एक बार फिर यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं किस पार्टी को कितने वोट मिले


किस पार्टी को मिली कितनी सीटें



  • उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत थी. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है

  •  राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.

  • सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है.

  • बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी है.

  • कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना' प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत सीट रामपुर खास जीतने में कामयाब हुई हैं

  • प्रतापगढ़ जिले से ही आने वाले रघुराज प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है


किस पार्टी का कितना रहा वोट प्रतिशत



  • मतगणना में बीजेपी को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं.

  • समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी मत हासिल हुए हैं.

  •  बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं. 


सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से जीते


राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर करीब एक लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत गये हैं. हालांकि, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सात हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गये. वहींसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को 67 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया है. बहरहाल अब बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने को तैयार है. फिलहाल इस जीत से बीजेपी खेमा बेहद उत्साहित है और जमकर जश्न भी मनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election Result: बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, इतने लाख वोटों से सपा के प्रत्याशी को हराया