भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई है. लेकिन बीजेपी संगठन के हिसाब से ब्रज क्षेत्र की जनता ने खुलकर कमल खिलाया है. संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के ब्रज क्षेत्र में 13 लोकसभा और 65 विधानसभा आती हैं.


ब्रज क्षेत्र में मिली बंपर जीत से बीजेपी संगठन उत्साहित


इस बार 65 विधानसभा में से 53 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है हालांकि पिछली बार बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी संगठन ब्रज क्षेत्र में मिले इस बंपर जीत से काफी उत्साहित नजर आ रहा है. ब्रज भूमि का ज्यादातर इलाका आगरा और अलीगढ़ में है. दोनों मंडलों की 40 सीटों में से 33 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बची हुई 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने साइकिल दौड़ाई है.


UP Election: क्या योगी के मंत्रिमंडल में इस बार भी होंगे डिप्टी CM? 20 मार्च के बाद यूपी में नई सरकार का शपथग्रहण


कई जिलों में बीजेपी का क्लीन स्वीप


एक बार फिर कई सारे जिलों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है और पूरी तरह भगवा फहराता हुआ दिखा.आगरा में 2017 विधानसभा चुनाव की तरह ही 2022 में 9 में से 9 सीटें बीजेपी ने जीती हैं, वहीं ब्रज क्षेत्र के अलीगढ़, एटा, मथुरा जैसे जिलों में बीजेपी ने सभी सीटों पर भगवा फहराया है. समाजवादी पार्टी की स्थिति इस इलाके में थोड़ी बेहतर हुई है लेकिन सबसे ज्यादा झटका बीएसपी और कांग्रेस को लगा है, जिनका इस इलाके से पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया है.


ब्रज क्षेत्र का इलाका साल 2014 के लोकसभा चुनाव से ही बीजेपी के लिए अभेद्य किला बना हुआ है. सांगठनिक दृष्टि से बीजेपी के ब्रज क्षेत्र में 13 लोकसभा सीटें आती हैं, बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 13 में से 10 सीटें जीती थीं लेकिन 2019 के चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में भले बीजेपी की कुछ सीटें कम हुई थीं लेकिन ब्रज क्षेत्र में बीजेपी की सीटें बढ़कर 10 से 12 हो गईं और मैनपुरी छोड़कर बदायूं और फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया.


2017 में बीजेपी ने 65 में से 57 सीटों पर किया था कब्जा


वहीं 2017 में बीजेपी ने 65 में से 57 सीटों पर कब्जा किया लेकिन इस बार 53 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि ब्रज क्षेत्र के कई सारे जिले समाजवादी पार्टी के मजबूत गढ़ माने जाते हैं लेकिन कमल की आंधी ने साइकिल को रौंद दिया. इसको लेकर बीजेपी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी कहते हैं कि हमने 53 सीटें जीती हैं जो पिछली बार की तुलना में 4 कम हैं, हम इसकी भी समीक्षा करेंगे, लेकिन ब्रज क्षेत्र के मतदाता हमें भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं.ब्रज क्षेत्र में बीजेपी निरंतर मजबूत बनी हुई है.


संगठन के हिसाब से बीजेपी के ब्रज क्षेत्र का केंद्र भले आगरा हो लेकिन बीजेपी ने हिंदुत्व की नई प्रयोगशाला मथुरा को बनाया है.ऐसे में बीजेपी काशी, अयोध्या के बाद मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि - शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को धार देने में जुटी हुई है और संभावना है कि आगामी समय में बीजेपी यहां से कोई बड़े आंदोलन को धार दे सकती हैं.कुल मिलाकर बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र में जबरदस्त परचम लहराया है.


इसे भी पढ़ें:


यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में हटाई गई आचार संहिता, जानिए अब किन चीजों की मिली छूट