Uttarakhand Assembly Election Result 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से हार गए हैं. लेकिन अब भी वे सीएम बनने की रेस में शामिल हैं.
दरअसल, बीजेपी से जीते कैलाश गहतोड़ी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम वे पुष्कर धामी के लिए अपनी जीती हुई सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 6951 मतों से हार मिली है. पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 33175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 40175 वोट मिले.वहीं, चम्पावत सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. कैलाश गहतोड़ी को 32547 वोट मिले हैं.
47 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही बीजेपी
बता दें कि उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. राज्य में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हरीश रावत को लालकुआं सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-